मुज़फ्फरनगर/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) :  सिसौली में 30 मार्च को जाट आरक्षण को लेकर होने जा रही महापंचायत के लिए अखिल भारतीय जाट महासभा ने भी समर्थन दे दिया है। जनपद जाट महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने बताया कि सामाजिक मुद्दों पर मंथन होगा। जाट समाज के जनप्रतिनिधि और खाप चौधरी भी शामिल होंगे। अखिल भारतीय जाट महासभा भी पंचायत में साथ देगी। पंचायत में सामाजिक कुरीतियों और जाट आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने बताया कि पंचायत के दौरान आरक्षण को लेकर एक ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम भेजा जाएगा। महापंचायत में जाट समाज से रालोद प्रमुख जयंत चौधरी, बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत, जाट महासभा के महासचिव युद्धवीर सिंह सहित कई बड़े चेहरे शामिल होंगे।

#Jatreservation #muzaffarnagarnews #UPNews #KapilDevAgarwal #MYogiAdityanath,