खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित विपक्षी दलों के सदस्यों के कड़े विरोध के बीच पारित कर दिया. इस विधेयक पर पूरे दिन बहस हुई। कांग्रेस ने इस दौरान जमकर हंगामा किया। इस विधेयक के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 232 सांसदों ने मतदान किया।लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, 'कल 12 घंटे वक्फ पर चर्चा हुई. उसके बाद वोटिंग हुई साढ़े 14 घंटे चला, सरकार सीधे इस बिल को पास करा सकती थी लेकिन इस बिल को JPC में भेजने का प्रस्ताव सरकार ने खुद किया था. कल पूरा देश देख रहा था कि 12 घंटे चर्चा में उन्होंने हिस्सा लिया लेकिन फिर भी वे कह रहे थे कि उन्हें (विपक्ष) बोलने नहीं दिया जा रहा है. कल ये जो बिल पास हुआ है इससे सभी को फायदा होगा, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल को फाड़ दिया. वो इस पर विरोध कर सकते थे लेकिन बिल नहीं फाड़ सकते थे. इस विधेयक को लेकर आठ घंटे की चर्चा का समय तय किया गया था. हालांकि समय बढ़ता रहा और चर्चा चलती रही. करीब पौने दो बजे रात को हंगामे के बीच बीच वक्फ बिल पास हो गया. विपक्ष ने इस बिल का जमकर विरोध किया, लेकिन सरकार ने बहुमत के दम पर इसे पास करा लिया.  लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 232 सांसदों ने मतदान किया. आज वक्फ बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा।

#WaqfAmendmentBill #Loksabha #Rajyasabha #Sansad,