खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष भारतीयों की निर्मम हत्‍या के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई CCS की बैठक कई अहम फैसले लिए. भारत ने जवाब में कड़े कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया. वहीं, भारत के इस एक्शन के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्‍तान सरकार ने गुरुवार को नेशनल सिक्‍योरिटी कमेटी की बैठक बुलाई. पाकिस्‍तान के पीएम शहबाज शरीफ की अध्‍यक्षता में हुई इस मीटिंग में तीनों सेनाध्‍यक्ष भी शामिल हुए. पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तानी सरकार का कहना है कि अगर भारत ने पाकिस्तान के हिस्से का पानी रोकने या उसकी दिशा बदलने की कोशिश की, तो इसे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए हवाई क्षेत्र बंद कर दिया, साथ ही वाघा सीमा क्रॉसिंग भी बंद कर दी. इसके अलावा पाकिस्तान ने शिमला समझौते सहित सभी द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित करने का निर्णय लिया है. भारत ने पाकिस्तान को देश छोड़ने का एडवाइजरी जारी किया तो पाकिस्तान ने भी अपने देश में मौजूद सभी भारतीयों को 30 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश जारी किया. पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक में कई फैसले लिए गए. 

पहलगाम हमले के एक दिन बाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार शाम को नयी दिल्ली में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सीसीएस ने अटारी में एकीकृत जांच चौकी को तत्काल प्रभाव से बंद करने का भी फैसला किया। यह घोषणा की गई कि दक्षेस वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए ऐसे किसी भी वीजा को रद्द माना जाएगा।

पाकिस्तान ने कहा है कि वह आतंकवाद की स्पष्ट रूप से निंदा करता है. पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी व्यापार पर रोक लगाई, जिसमें तीसरे देशों के माध्यम से होने वाला व्यापार भी शामिल है. पाकिस्तान की संप्रभुता और सुरक्षा को किसी भी तरह का खतरा होने पर हर तरह से मजबूती से जवाब दिया जाएगा.

#PahalgamTerrorAttack #PahalgamAttack,