(स्पोर्ट्स डेस्क): बुधवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर मुंबई इंडियंस तीसरे स्थान पर आ गई है. ये मुंबई की 9 मैचों में 5वीं जीत थी, टीम का नेट रन रेट (+0.673) पहले ही अच्छा था अब और बेहतर हो गया है. अब मुंबई का सामना 27 अप्रैल यानी रविवार को लखनऊ से होगा।  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन की 71 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए। जवाब में पांच बार की विजेता टीम ने 15.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 146 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।  रोहित शर्मा ने 2016 के बाद लगातार आईपीएल दो मैच में अर्धशतक लगाए हैं. वह 46 गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. ईशान मलिंगा की गेंद पर अभिषेक शर्मा ने उनका कैच लिया. रोहित ने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ नाबाद 76 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद पर नाबाद 40 और तिलक वर्मा ने 2 गेंद पर नाबाद 2 रन बनाकर मैच को फिनिश किया. सूर्या ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए.

#IPL #IPL2025 #BCCI #SRHvsMI,