दून सीजीएचएस में डाक्टरों की भारी कमी के चलते स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : दून सीजीएचएस में डाक्टरों, स्वास्थ्य केंद्रों एवं अधिकृत केमिष्ट की भारी कमी के कारण 66000 लाभार्थियों (केंद्रीय पेंशनरों) की स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के चलते बड़ी संख्या में बुजर्ग मरीजों को वेलनेस सेंटर्स से रोजाना बिना ईलाज व दवा के वापस लौटना पड़ रहा है जिससे उनका स्वास्थ्य व जीवन संकट में है और प्रशासन व सरकार मूकदर्शक बने बैठे हैं जबकि दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन विगत लंबे समय से उक्त ज्वलंत मुद्दों को प्रशासन से मंत्रालय तक निरंतर उठाती रही है अत:एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व सचिव एवं डीजी सीजीएचएस को ऑन लाइन विस्तृत ज्ञापन प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाई है!
ज्ञापन में कहा गया है कि 6000 लाभार्थियों पर एक वेलनेस सेंटर व 4 एलोपैथी डाक्टर के सरकारी मानक के सापेक्ष दून सीजीएचएस में 66000 लाभार्थियों पर 11 की जगह मात्र 3 वेलनेस सेंटर व 44 की जगह मात्र 12 डाक्टर तैनात हैं उनमें भी सेवनिवृति, ट्रेनिंग, अवकाश एवं प्रशासनिक कार्यों में तैनाती आदि के कारण केवल 4 से 6 डाक्टर यानि एक सेंटर पर कभी दो या कभी मात्र एक डाक्टर ही कार्यरत रहते हैं फलस्वरूप दून के अलावा अन्य जनपदों से लंबी, विकट व महँगी यात्रा तय कर आने वाले 35 से 45 % मरीजों को धूप,गर्मी व वर्षा आदि में घंटों लाइनों में खडे रहकर भी चारगुना भीड़ के रहते नंबर न आने से बिना ईलाज व दवा के ही वापस लौटना पड़ता है अपितु ईलाज की जगह प्रताड़ना व कष्ट झेलने पड़ते हैं जोकि निर्धारित शुल्क के बदले प्राप्त स्वास्थ्य सुविधा के उनके संवेधानिक अधिकारों का हनन एवं घोर अन्यायपूर्ण है जिससे दून के 66 हजार सीजीएचएस लाभार्थियों में निराशा, असंतोष व मानसिक वेदना व्याप्त है साथ ही प्रधानमंत्री के "स्वस्थ जीवन स्वस्थ राष्ट्र"के विजन के भी यह खिलाफ है!
ज्ञापन में मांग की गईं है कि "दून सीजीएचएस में पर्याप्त संख्या में डाक्टरों को शीघ्र तैनात किया जाय,40 दिनों से रिक्त अपर निदेशक(ज़ोनल इंचार्ज) पद पर तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की जाय,उत्तराखंड में पर्याप्त संख्या में वेलनेस सेंटर खोले जांय एवं अधिकृत केमिष्ट की तीन वर्ष से लंबित नियुक्ति अविलम्ब की जाय!महासचिव एस एस चौहान ने कहा है कि यदि दून सीजीएचएस की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को शीघ्र दुरुस्त नहीं किया गया तो एसोसिएशन चरणबद्ध आंदोलन छेड़ने को बाध्य होंगी !
#DoonCGHS #Dehradunnews #Uttarakhandnews,







