(स्पोर्ट्स डेस्क): टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड दौरे की शुरुआत हार के साथ हुई है. बेन डकेट के शतक और जैक क्रावली तथा जो रूट के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन पांच विकेट से हराया। इंग्लैंड ने इस तरह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।  भारत ने दूसरी पारी खेलने के बाद इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन इंग्लैंड ने इसे हासिल कर लिया. लीड्स के हेडिंग्ले में मिली शिकस्त ने सीरीज में शुभमन गिल की टीम को 0-1 से पीछे कर दिया है. पूरे में मैच में ज्यादातर मौकों पर दबदबा बनाए रखने वाली भारतीय टीम को घटिया गेंदबाजी और फील्डिंग के कारण मैच को गंवाना पड़ा. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 471 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 465 रन पर ऑल आउट हो गई. पहली इनिंग के बाद भारत के पास 6 रनों की बढ़त थी. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन पहली पारी की तरह ही आखिरी 6 विकेट भी धड़ाधड़ गिर गए और टीम इंडिया 364 रन ही बना सकी. और उसने कुल 370 रनों की बढ़त हासिल कर इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड ने आखिरी दिन आसानी से लक्ष्य हासिल किया और सीरीज में बढ़त लेने में सफल रहा।

भारतीय टीम के टेस्ट में हार का सिलसिला जारी है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर पहले मुकाबले में भी शिकस्त मिली। गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद भारतीय टीम टेस्ट में सिर्फ बांग्लादेश से अपने घर में 2-0 से सीरीज जीत पाई है। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर 3-0 क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम 3-1 से सीरीज हार गई थी। अब इंग्लैंड में भी पांच मैचों की सीरीज में मेहमान टीम 1-0 से पीछे है। गंभीर ने 11 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को कोचिंग दी है. इस दौरान टीम इंडिया सिर्फ 3 ही मैच जीत पाई. फैंस का तो यहां तक कहना है कि सबसे लंबे प्रारूप में गंभीर की कोचिंग टीम इंडिया को नहीं जंच रही है। अब इंग्लैंड में मिली हार के बाद गंभीर सबके निशाने पर हैं. उनके बारे में कहा जा रहा है कि आईपीएल में सफल होना अलग बात है और टेस्ट क्रिकेट में अलग. वह आईपीएल में सफल होने के बाद टीम इंडिया के कोच बने हैं. पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में दो शतक बनाने के बावजूद भारत ने यह टेस्ट मैच गंवा दिया. अब भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज किया है जो पहले कभी नहीं हुआ. टेस्ट इतिहास के 148 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने मैच में पांच शतक लगाने के बाद भी टेस्ट मैच गंवाया हो.

#INDvsENG1stTest #BCCI #ICC #Sportsnews,