खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क): अहमदाबाद में एअर इंडिया AI-171 हादसे में मारे गए ब्रिटेन के दो पीड़ित परिवारों ने दावा किया है कि उन्हें गलत शव मिले हैं. लंदन में डीएनए टेस्ट के बाद परिजनों को जब ये बात पता चली तो एक परिवार ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया. रिपोर्ट में दावा किया गया हैं की एअर इंडिया के दुखद विमान हादसे में मारे गए ब्रिटिश नागरिकों के परिजनों को कथित तौर पर उनके प्रियजनों के गलत शव भेज दिए गए हैं। लंदन में रह रहे पीड़ितों के परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने कहा, "हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि अहमदाबाद हादसे के बाद यात्रियों के शव कैसे बरामद किए गए और उनकी पहचान कैसे हुई? पीड़ित परिवारों ने इस मामले की जांच की मांग की है. पीड़ित परिवार ने कहा कि भारत से भेजे गए दोनों शवों की पहचान गलत थी. उनके वकील ने कहा कि वापस भेजे गए शवों पर किए गए डीएनए परीक्षण से दो ताबूतों में विसंगतियां सामने आई हैं. दोनों शवों के डीएनए पीड़ितों के परिवारों के डीएनए से मेल नहीं खाता है.

इस मामले पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने ये रिपोर्ट देखी और हम ब्रिटिश पक्ष के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "अहमदाबाद में हुए दुखद हादसे के बाद संबंधित अधिकारियों ने प्रोटोकॉल और तकनीकी आवश्यकताओं के अनुसार पीड़ितों की पहचान की थी. सभी पार्थिव शरीरों को बहुत ही पेशेवर तरीके से और मृतकों की गरिमा का पूरा ध्यान रखते हुए संभाला गया. हम इस मुद्दे से संबंधित किसी भी चिंता का समाधान करने के लिए ब्रिटिश अधिकारियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखे हुए हैं.

#AirIndiaCrash #AhmedabadPlaneCrash #AhmedabadAirIndiaPlaneCrash ,