21 वर्षीय नवनिर्वाचित प्रधान प्रियंका को सीएम ने फोन कर दी बधाई
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट, चमोली से नवनिर्वाचित प्रधान 21 वर्षीय प्रियंका नेगी को फोन कर बधाई दी हैं । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गांव के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे। उन्होनें सारकोट के सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि सारकोट के ग्रामीणों ने अच्छा चुनाव लड़ा। सीएम धामी ने कहा की गैरसैंण को प्रदेश के मॉडल गांव के रूप में चुना गया हैन जल्द ही कि जिले के उच्च अधिकारी जल्द गांव का निरीक्षण करेंगे। उन्होनें नवर्निवाचित ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी को गांव में चल रहे विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही। साथ ही कहा कि गांव की महिलाओं को आगे बढ़ाए। उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाए। उन्होनें प्रियंका नेगी को देहरादून आमंत्रित भी किया।
#UttarakhandElection #cmpushkarsinghdhami #pushkarsinghdhami #cmdhami #Dehradunnews #Uttarakhandnews,







