पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना दुष्कर्म मामले में दोषी करार
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के पोते और पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के भतीजे पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को रेप के मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है. पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को चार यौन शोषण और दुष्कर्म के मामलों में से एक में दोषी ठहराया गया है। कोर्ट ने जैसे ही पूर्व हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ फैसला सुनाया तो वह कोर्ट में ही भावुक हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे. यह फैसला FIR दर्ज होने के महज 14 महीने बाद सुनाया गया है. वहीं कोर्ट सजा की अवधि का ऐलान 2 अगस्त को करने वाला है. दुष्कर्म का यह मामला उनके फार्महाउस में काम करने वाली 48 साल की एक नौकरानी की शिकायत पर दर्ज हुआ था जिसमें महिला ने आरोप लगाया था कि रेवन्ना ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया. यह केस होलेनारासीपुरा ग्रामीण थाने में दर्ज हुआ था. जो रेवन्ना के खिलाफ पहला मामला था. रेवन्ना के कई मामले और वीडियो सामने आए थे.
#PrajwalRevanna,







