एसपी गोयल बने यूपी के नये मुख्य सचिव
लखनऊ: खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एसपी गोयल को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। मुख्य सचिव एसपी गोयल ने लोक भवन स्थित कार्यालय में राज्य के नए मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पद ग्रहण करने के बाद एसपी गोयल ने कहा कि राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस और जीरो करप्शन नीति को जमीन पर उतारने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगे। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास, आर्थिक प्रगति और समयबद्ध परियोजना क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य लेकर काम होगा। उन्होंने प्रदेश को औद्योगिक हब बनाने और युवाओं को बेहतर भविष्य देने की प्रतिबद्धता जताई। बता दें कि एसपी गोयल अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
# UttarPradesh #UPNews #Lucknownews #UPNews,







