(स्पोर्ट्स डेस्क): भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा हैं. भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाये थे, टीम इंडिया आज दूसरे दिन के खेल की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं हुई। आधे घंटे के भीतर पहली पारी 224 रन के स्कोर पर सिमट गई। भारत ने 18 गेंदों के अंदर ही 4 विकेट गंवा दिए. इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने पांच विकेट लिए जबकि जोश टंग को तीन विकेट मिले वहीं, क्रिस वोक्स ने एक सफलता हासिल की। इंग्लैंड की पहली पारी शुरू हो चुकी है। जैक क्राउली और बेन डकेट क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था . 

भारत ने अपनी एकादश में चार बदलाव करते हुए जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज, शारदुल ठाकुर और चोटिल ऋषभ पंत की जगह फिट हो चुके आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर और ध्रुव जुरेल को शामिल किया।

#TeamIndia #ENGvIND #INDvsENG5thTestDay ##INDvsENG #BCCI #ICC,