निक्की हत्याकांड में आरोपी पति विपिन भाटी मुठभेड़ में गिरफ्तार
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली इलाके के सिरसा गांव में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की क्रूरता से हत्या करने का दावा किया गया था। आरोप था कि ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को बर्बरता से पीटा और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसने पर महिला की बहन उसे पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले गई, दो अस्पताल बदले, लेकिन इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। इस हत्याकांड को लेकर निक्की की बड़ी बहन ने पति विपिन, ससुर, सास और जेठ (खुद के पति) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. पति विपिन और सास को पुलिस ने रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था तो वहीं जेठ और ससुर की गिरफ्तारी सोमवार को की गई.
इस हत्या का भयावह वीडियो सामने आया, जिसमें दावा किया गया कि विपिन ने निक्की के साथ मारपीट की. एक क्लीप में विपिन निक्की के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालता नजर आ रहा है और फिर निक्की आग की लपटों में घिरकर सीढ़ियों से नीचे भागते हुए नजर आ रही हैं. परिवार का दावा है कि ये वीडियो निक्की की बहन कंचन ने बनाया था, जो उस समय घर में ही मौजूद थी. इस मामले में जैसे-जैसे नए खुलासे हो रहे हैं वैसे ही लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. कंचन ने सोशल मीडिया पर 'जस्टिस फॉर निक्की' अभियान शुरू किया है. मृतका निक्की की बड़ी बहन कंचन का आरोप है कि बृहस्पतिवार की शाम करीब 5:30 बजे उसकी सास दया और देवर विपिन ने मिलकर घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि सास दया ने अपने हाथ में ज्वलनशील पदार्थ लिया और विपिन को पकड़ाया। विपिन ने पीड़ित की बहन निक्की के ऊपर डाल दिया। साथ ही बहन के गले पर हमला किया। बर्बरता से उसे पीटा गया। जिसके बाद उनकी बहन बेहोश हो गई। आरोपियों ने उसे जिंदा जला दिया।
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना इलाके के रूपबास गांव के रहने वाले भिकारी सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री कंचन (29) और निक्की (27) की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव के रहने वाले रोहित और उसके भाई विपिन से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी और सभी सामान दिया था लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल के लोग 35 लाख रुपये की मांग करने लगे। शादी के बाद से ही पति विपिन भाटी, जेठ रोहित भाटी, सास दया और ससुर सत्यवीर लगातार 35 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज मांग रहे थे। पीड़ित परिवार ने आरोपियों की मांग पूरी करने के लिए एक और बुलेट भी दे दी, लेकिन प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा। दोनों बहनों के साथ ससुराल के लोग मारपीट करते थे। कई बार पंचायत कर समझौता किया। लेकिन आरोपियों ने समझौते को नहीं माना।
#UPNews #Indianews #NikkiMurderCase,







