गौतमबुद्धनगर, खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क): उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली इलाके के सिरसा गांव में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की क्रूरता से हत्या करने का दावा किया गया था। आरोप था कि ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को बर्बरता से पीटा और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसने पर महिला की बहन उसे पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले गई, दो अस्पताल बदले, लेकिन इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। स हत्याकांड को लेकर निक्की की बड़ी बहन ने पति विपिन, ससुर, सास और जेठ (खुद के पति) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. पति विपिन और सास को पुलिस ने रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था तो वहीं जेठ और ससुर की गिरफ्तारी सोमवार को की गई.

#NikkiMurderCase #UPNews #Indianews,