आजम खां 23 महीने बाद जेल से हुए रिहा
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): यूपी की राजनीति के बड़े चेहरे आजम खान की सीतापुर जेल से करीब 23 महीने बाद रिहाई हो गयी हैं, आजम खान पर विभिन्न मामलों में 96 केस दर्ज हैं। 18 सितंबर को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद से आजम खां की आज रिहाई हो गई। साथ ही आजम खां के नए सियासी ठौर की चर्चाएं भी शुरू हो गईं। आजम खान ने सीतापुर जेल से रिहाई के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया है. भाजपा सरकार में सपा नेता आजम खां पर कई मामले दर्ज हुए थे। दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सजा मिलने के बाद सपा नेता आजम खां 18 अक्तूबर 2023 को जेल गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम भी गए थे।
#Upnews #Azamkhan #Lucknownews #indianews,







