सीएम योगी के निर्देश पर बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों पर कसेगा शिकंजा !
लखनऊ/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नगर निकायों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि नगर निकायों में काम कर रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की पूरी लिस्ट बनाई जाए और उसे संबंधित कमिश्नर और आईजी को दिया जाए. सीएम योगी ने इस संबंध में 17 नगर निकायों को निर्देश दिए हैं। सीएम ने साफ कहा है कि हर मंडल में डिटेंशन सेंटर तैयार किए जाएं. पहले चरण में प्रशासनिक अधिकारियों को इन केंद्रों के लिए लोकेशन तय करने, सुरक्षा व्यवस्था करने और संदिग्ध विदेशी लोगों को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू करने को कहा गया है. अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि पहचान करने, लिस्ट बनाने, और हिरासत में लेने की कार्रवाई में कोई ढिलाई नहीं चलेगी. कमिश्नर व आईजी को प्रथम चरण में डिटेंशन सेंटर बनाने का निर्देश दिया गया है। ये डिटेंशन सेंटर प्रदेश के हर मंडल में बनाए जाएंगे।
सीएम योगी के निर्देश के बाद अधिकारी एक्शन में आ गए हैं, कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उनको वापस भेजने की प्रक्रिया पूरी होने तक डिटेंशन सेंटर में रखने के लिए जगह तलाशी जा रही हैं। शासन के निर्देश पर जिलों में खाली सरकारी इमारतों, सामुदायिक केंद्र, पुलिस लाइन, थाने आदि चिन्हित किए जा रहे हैं, जहां घुसपैठियों को कड़ी सुरक्षा में रखा जा सके।
#UttarPradesh #UPNews #Lucknownews #cmyogi #Bangladeshi #Rohingya,







