पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन का गले लगाकर गर्मजोशी से किया स्वागत
दिल्ली, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी 2 दिवसीय भारत यात्रा पर राजधानी दिल्ली पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम एयरपोर्ट पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का गले लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया, दिल्ली पहुंचने के बाद पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक कार में सवार होकर एयरपोर्ट से रवाना हुए हैं। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली में पीएम मोदी के साथ 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन की यह यात्रा आर्थिक सहयोग को मजबूत करने में काफी मददगार साबित होगी। दोनों नेताओं के बीच आपसी सौहार्द और द्विपक्षीय संबंधों पर अनौपचारिक चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज रात राष्ट्रपति पुतिन के लिए रात्रिभोज का आयोजन कर रहे हैं.
#VladimirPutinIndiaVisit #PutinIndiaVisit #indianews #VladimirPutin #pmmodi,







