देहरादून, खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क):  उत्तराखंडी सिनेमा के नए युग की शुरुआत करते हुए फ़िल्म “The Rise of Bhairon” का शुभ मुहूर्त 30 तारीख़ को बड़े ही सफल और शुभ वातावरण में सम्पन्न हुआ। Hilly Harmonies और Kamakhya Films के संयुक्त बैनर तले बन रही इस फ़िल्म की शूटिंग अब आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है।

कार्यक्रम में फ़िल्म के प्रमुख कलाकार—
रमेश रावत, अजय सोलंकी, शिव कुमार,अमित डोरेमोन, पं. वीणा राम पंत, अक्षत असवाल, भानु जोशी,और पहाड़ी नोनू कृष्णा— ने अपनी उपस्थिति से मुहूर्त को खास बनाया।  फ़िल्म में मुख्य किरदार में अजय सोलंकी, खुशी गेहतियारी, रमेश रावत, राजेश नौगाईं, भारती आनंद, संजय बडोनी, शिव कुमार, भानु जोशी, अमित डोरेमॉन , अंशिका शर्मा, पहाड़ी नोनू कृष्णा, आयुषी जुयाल, शाश्वत जे पंडित, अक्षत असवाल , पं. वीणा राम पंत , विकेश बाबू , तथा अन्य।
शूटिंग करते समय उत्तराखंड के जॉनी लीवर कहे जाने वाले कॉमेडी कलाकार शिव कुमार के सीन पर देखने वाली जनता खूब हंसते हुए लोटपोट हो रही थी!

फ़िल्म के लेखक, निर्देशक और संगीतकार आशिष पंत ने कहा—
“The Rise of Bhairon एक सिनेमैटिक यात्रा है, जो देवभूमि की आध्यात्मिक विरासत और पौराणिक शक्ति को आधुनिक सिनेमा की भाषा में दुनिया तक पहुंचाने का प्रयास है।”

तकनीकी टीम:
    •    सह-निर्देशक (Assistant Director): सिद्धार्थ ध्यानी
    •    एसोसिएट डायरेक्टर: अंशिका शर्मा
    •    डीओपी: महेश पाल
    •    गैफर: मंथन
    •    मेकअप: वी मेकअप टीम विकेश बाबू

फ़िल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, “The Rise of Bhairon” को शुरुआत से ही तकनीकी रूप से बेहद मजबूत प्रोजेक्ट माना जा रहा है—चाहे वह इसकी सिनेमैटोग्राफी हो, विज़ुअल ट्रीटमेंट हो या VFX इंटीग्रेशन।

साथ ही फ़िल्म का हाल ही में रिलीज़ हुआ टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो, जिसमें VFX का प्रभावशाली उपयोग किया गया है, सोशल मीडिया और उत्तराखंडी सिने-प्रेमियों के बीच खूब चर्चा में है। इसके रहस्यमयी विज़ुअल्स और पौराणिक टोन ने दर्शकों में फ़िल्म के प्रति उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

फ़िल्म का निर्माण अनीता पंत, प्रिया नेगी और अन्य द्वारा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि फ़िल्म 2026 के शुरुआती महीनों में दर्शकों को देखने को मिल सकती है। टीम का विश्वास है कि “The Rise of Bhairon” उत्तराखंडी सिनेमा को नई पहचान और नई दिशा प्रदान करेगी।

#Entertainmentnews #Garhwalifilm #TheRiseofBhairon,