मैं किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिये तैयार: सूर्यकुमार यादव
(स्पोर्ट्स डेस्क) : टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का कहना हैं की वह टी20 टीम में किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. सूर्यकुमार ने बुधवार को 26 गेंद में 68 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और भारत को हांगकांग पर 40 रन की जीत से एशिया कप के सुपर 4 में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. सूर्यकुमार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. उन्होंने कई तरह के शॉट्स खेले तथा छह छक्के और इतने ही चौके जड़े थे. सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मैं किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकता हूं, जिस भी नंबर पर आप कहो. मैं कोच और कप्तान को कह चुका हूं कि मुझे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज दो, पर बस मुझे खिलाओ.
सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल मार्च 2021 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वह 25 मैच खेल चुके हैं. इन टी20 इंटरनेशनल मैचों में छह अर्धशतक और एक शतक के सहारे 758 रन जड़ चुके हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 39.89 और स्ट्राइक रेट 177.51 रहा है. एशिया कप में पिछले मैच में उन्होंने 26 गेंद पर 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.







