मोहाली में खेले पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से दी मात
(स्पोर्ट्स डेस्क) : मोहाली में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से मात दी है. टीम के लिए मैथ्यू वेड ने कमाल का खेल दिखाया. पहले टी20 में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 209 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत के लिए केएल राहुल ने 55 रन बनाए. वहीं हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में नाबाद 71 रनों की विस्फोटक पारी खेली. मोहाली के इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 209 रनों का बड़ा लक्ष्य 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के ओर से कैमरूम ग्रीन ने तूफानी पारी खेलते हुए 30 गेंदो पर 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं उनके अलावा मैच के अंत में मैथ्यू वेड ने 21 गेंदों में 6 चौके और 2 चौके की मदद से 45 रन की तूफानी पारी खेली और इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.







