नई दिल्ली, (स्पोर्ट्स डेस्क): ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे. दरअसल वॉर्नर को बल्लेबाजी के दौरान एक गेंद उनके सिर पर लग गई थी, जिससे वह चोटिल होने की वजह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी भी नहीं कर पाए थे और अब डेविड वार्नर भारत के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं और स्वदेश लौट आएंगे। वार्नर को दिल्ली में दूसरे टेस्ट में कोहनी पर चोट लगी थी और हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था। अपनी चोट से पहले भी, भारत में वॉर्नर का खराब फार्म जारी रहा। उन्होंने तीन पारियों में केवल 1, 10 और 15 रन बनाए, जिससे भारत में 19 टेस्ट पारियों में उनका औसत 21.78 को हो गया है।  बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का अंतिम और चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में 9 मार्च से शुरू होगा, इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ ही तीन वनडे मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दो टेस्ट मैचों में बुरी तरह विफल रही. 

#David Warner, #IND VS AUS, #India Vs Australia, #Border Gavaskar Trophy, ,