Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, इन तरीकों से करें रजिस्ट्रेशन
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा। इसे लेकर सरकार ने कवायद भी शुरू कर दी है। गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल, केदारनाथ के 25 व बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के आज से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। पर्यटन विभाग का पोर्टल सुबह सात बजे खुल गया है। फिलहाल तीर्थयात्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। आप चार तरीकों से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रथम चरण में केदारनाथ और बदरीनाथ धामों के लिए पंजीकरण किए जाएंगे। दोनों धामों के लिए प्रतिदिन 55 से 60 प्रतिशत पंजीकरण होंगे। प्रथम चरण में केदारनाथ व बदरीनाथ के लिए प्रतिदिन क्रमश: नौ हजार व 10000 पंजीकरण किए जाएंगे।
ऐसे करें पंजीकरण
- पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in
- व्हाट्सअप नंबर 8394833833
- टोल फ्री नंबर 1364 के जरिये
ये दस्तावेज रखें पास
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- और सही मोबाइल नंबर
#Chardham Yatra 2023, #dehradunnews, #uttarakhandnews ,,







