IPL 2023: बैंगलोर ने लखनऊ को उसी के घर में 18 रनों से दी मात
(स्पोर्स्ट डेस्क) : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को उसी के घर में 18 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर आरसीबी के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 129 रन बनाए. इसके जवाब में लखनऊ की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई और टीम 19.5 ओवर में 108 रनों पर ऑलआउट हो गई. कृष्णप्पा गौतम ने सबसे ज्यादा 13 गेंदों में 23 रन बनाए। आरसीबी के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम के लिए सबसे ज्यादा 2-2 विकेट कर्ण शर्मा और जोश हेजलवुड ने लिए. इनके अलावा मोहम्मद सिराज, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट मिला. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 129 रन बनाए टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ने अच्छी शुरुआत दिलाई दोनों ने पहले विकेट ले लिए 62 रन जोड़े विराट कोहली 33 रन के निजी स्कोर पर रवि बिश्नोई की गेंद पर स्टंप्स आउट हो गए बीच में बारिश के कारण मैच कुछ देर रुका रहा हालांकि, इसके बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका कप्तान फाफ ने 44 और दिनेश कार्तिक ने 16 रन बनाए इनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. इस हार के साथ लखनऊ की टीम दूसरे से तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है। उसके नौ मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ 10 अंक हैं। वहीं, बैंगलोर के भी नौ मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ 10 अंक हो गए हैं। बैंगलोर की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।
#Virat Kohli vs Gautam Gambhir #IPL 2023, #LSG vs RCB#Lucknow Super Giants#Royal Challengers Bangalore,







