मुजफ्फरनगर में दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक
मुज़फ्फरनगर,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): यूपी के मुजफ्फरनगर में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया। यही नहीं पत्नी व दो बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और धमकी देने सहित विभिन्न आरोपों में पीड़िता के पति और उसके ससुराल के नौ अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र बुढ़ाना के गांव पछाला निवासी जाहिद पुत्र असगर ने बताया कि उसने अपनी बेटी इशरत की शादी 7 वर्ष पूर्व दिलशाद पुत्र लाल मोहम्मद से की थी, लेकिन तभी से ये लोग अक्सर दहेज की मांग करते रहते थे। बेटी इशरत ने घर आकर यह भी जानकारी दी की उसका पति दिलशाद और उसके परिवार के लोग उसे दहेज और दूसरी मांगों के लिए अक्सर पीटा करते थे। बावजूद उसका पति दिलशाद और अन्य ससुराल वाले उसका उत्पीड़न अतिरिक्त दहेज के लिए करते आ रहे थे।
#Muzaffarnagar News,@UP News,#Triple talaq,







