देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में भव्य स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री मोदी को 21 तोपों की सलामी दी गई। स्वागत समारोह में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और सेकेंड जेंटलमैन डगलस एमहॉफ भी मौजूद थे। यूएस राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मैं सम्मानित हूं कि अमेरिका 15 साल बाद भारत के लिए एक बार फिर से राजकीय यात्रा की मेजबानी कर रहा हैं. मैं जब वाइस प्रेसिडेंट था तो पीएम मोदी के साथ बहुत समय बिताया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन का आभार जताया. पहली बार व्हाइट हाउस के द्वार इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों के लिए खोले गये हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम दोनों देश अपनी विविधता पर गर्व करते हैं, हम दोनों ही सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मूल सिद्धांत में विश्वास करते हैं उन्होंने भारतीय समुदाय के लोग अपनी मेहनत और लगन से अमेरिका में भारत का मान बढ़ा रहे हैं. आप हमारे रिश्ते की असली ताकत हैं. मोदी ने कहा कि पीएम बनने के बाद मैं कई बार व्हाइट हाउस गया हूं। यह पहली बार है जब व्हाइट हाउस के दरवाजे इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए खोले गए हैं.

#PM Modi US Visit,#PM Modi,#PM Modi Meets Joe Biden,