मुजफ्फरनगर,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी एवं प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने चरथावल में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत कई स्थानीय भाजपा नेता मौजूद रहें,  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री जितिन प्रसाद के कार्यक्रम में पहुंचने के बाद मुजफ्फरनगर के विकास के लिए 231 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्धघाटन व 52 करोड़ की कीमत से तैयार होने वाले मुजफ्फरनगर से लेकर थानाभवन थानाभवन मार्ग के चौड़ीकारण के कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल के दौरान चलाई गयी महत्वपूर्ण योजनाओं को गिनाते हुए जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि चुनाव में जरा सी चूक हुई तो देश भ्रष्टाचारियों के हाथ में चला जाएगा। भाजपा सरकार ने पिछले 9 साल में पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाने का काम किया है। अपने घोषणा पत्र में जो वायदे किए थे सब पूरे किए गए। कार्यकर्ताओं को  घोषणा पत्र लेकर जनता के बीच जाना है। सपा, बसपा और रालोद के पास गिनाने के लिए कोई काम नहीं है।

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जनता से जो भी वायदे किये थे, उन्हे पूरा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वभर मे भारत का जो सम्मान बढ़ाया है। उससे भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान और मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने जिले का चहुंमुखी विकास कराया है। पूरे जिले मे सड़कों का जाल बिछ गया है। इन दोनों नेताओं के प्रयास से जिले को पांच हाईवे मिले हैं। शीघ्र ही और भी सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को फिर से सत्ता में लाना है। ताकि यह विकास की गंगा अविरल बहती रहे। भाजपा सरकार ने गुंडागर्दी खत्म करने का काम किया है। सरकार ने जो घोषणाएं की थी वह निश्चित समय सीमा में पूरी की गई हैं। देश में एक कानून की जरूरत है। सरकार इस पर काम कर रही है। विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं किया गया।

केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि वे 2014 में पहली बार सांसद बने और तभी से निरन्तर लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होने जिले को विकास के रूप मे नया रेलवे स्टेशन, रेलवे का विद्युतिकरण तथा कई हाईवो का निर्माण कराकर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया है। उनका प्रयास है कि हर गांव मे सड़कें पक्की हो। जनहित मे विकास कार्यो की कमी नही आने दी जाएगी तथा सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने लोगों को विश्वास दिलाया कि विकास के मामले में जनपद का मुकाम और भी ऊंचा किया जाएगा।

#Bhupendra Singh,#BJP Uttar Pradesh,#Jitin Prasada,#Bharatiya Janata Party, #BJP, #J.P.Nadda,#Muzaffarnagar News, #UP News, #UP BJP,#9YearsOfSeva,