सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
(बॉलीवुड डेस्क): ‘गदर 2’ ने पहले ही दिन बनाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया हैं, सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' को जबरदस्त ओपनिंग मिली है. ख़बरों के अनुसार 'गदर 2' ने पहले दिन करीबन 40 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ 'गदर 2' शाहरुख खान की 'पठान' के बाद साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. वहीं अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ को उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं मिली. कमाई की बात करें तो ‘ओएमजी 2’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीबन 10 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया है. 'गदर 2' फिल्म की इस कलेक्शन ने सभी को चौंका दिया है. इन दमदार आंकड़ों के साथ ये फिल्म साल की सबसे बड़ी दूसरी ओपनिंग फिल्म बन गई है. साल की पहली बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म का रिकॉर्ड शाहरुख खान की 'पठान' के नाम है. 'पठान' ने पहले दिन 57 करोड़ का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था.
#Sunny Deol,#Gadar 2,#OMG 2,#Bollywood News,#Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office,#Akshay Kumar ,#,






