भारतीय किसान यूनियन की ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
मुज़फ्फरनगर, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): मुज़फ्फरनगर में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर किसानों ने शहर में ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकाला। किसानों ने अपने ट्रैक्टरों पर तिरंगा लेकर आजादी का अमृत महोत्सव अपने हक पाने के आंदोलन के रूप में मनाया। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकारों पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की हालत आज दयनीय है। बाढ़ से फसलें चौपट हो गई हैं और किसानों के घरों पर बिजली विभाग बकाया नोटिस भेज रहा है। किसान आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त है, ऐसे में किसानों को बड़ी राहत दी जानी चाहिए। भाकियू के शीर्ष नेतृत्व द्वारा बाढ़ का मुआवजा, दस साल पुराने डीजल वाहन, गन्ना बकाया भुगतान सहित स्थानीय स्तर के मुद्दों को लेकर 11 अगस्त को प्रदेशव्यापी ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि बिजली बिल के नाम पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। अनाप शनाप बिल बनाकर भेजे जा रहे है। उन्होंने खाद गोदामो पर खाद न होने की समस्या, गन्ना भुगतान न होने, आवारा पशु आदि समस्याओं को उठाया। भाकियू द्वारा शुक्रवार को निकाली गई ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा में जहां सरकारों के प्रति आक्रोश नजर आया तो वहीं किसानों ने तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के जज्बे का भी प्रदर्शन किया जबकि भाकियू की इस ट्रैक्टर परेड में किसानों के शौर्य का प्रदर्शन करने के लिए बाबा टिकैत का बुल्डोजर भी शामिल रहा, जिस पर सवार होकर आये किसानों और यूनियन कार्यकर्ताओं ने बाबा टिकैत के नारे बुलंद किये तो वहीं यह संदेश भी देने का काम किया कि बाबा टिकैत का बुल्डोजर भी इंसाफ करने का काम करता है। किसानों ने ट्रैक्टरों के साथ ही डीजे को भी इस यात्रा का हिस्सा बनाया और कई डीजे यात्रा में शामिल रहे, जिन पर देशभक्ति के तराने बजाये जा रहे थे।

#tractor tricolor March,#Bharatiya Kisan Union,#Muzaffarnagar News,BKU,#UP News,#Rakesh Tikait,,







