नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को हराकर किया बड़ा उलटफेर
(स्पोर्ट्स डेस्क) : 2023 वर्ल्ड कप में मंगलवार को खेले गए में मैच में दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। 50 ओवरों के विश्व कप में नीदरलैंड की यह तीसरी और 16 साल में पहली जीत है. उसने 2003 में नामीबिया को हराया था और 2007 विश्व कप में स्कॉटलैंड को मात दी थी. स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी पारी और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत नीदरलैंड ने मंगलवार को बारिश से प्रभावित मैच में दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। नीदरलैंड ने निर्धारित 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 69 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा. जवाब में कई स्टार खिलाड़ियों से सजी दक्षिण अफ्रीकी टीम 42.5 ओवर में 207 रन बनाकर आउट हो गई. उसकी तरफ से डेविड मिलर ने 43 और केशव महाराज ने 40 रन बनाए. नीदरलैंड की तरफ से लोगन वान बीक ने 3 जबकि रीलोफ वान डर मर्व, पॉल वान मीकरेन और बास डी लीडे ने 2-2 विकेट लिए.
#SAvsNED#ODIWC2023#ODIWORLDCUP2023#ODIWORLDCUP#WORLD2023,






