यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी बने प्रशांत कुमार
लखनऊ, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी बनाये गये हैं एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार, कार्यवाहक के तौर पर आईपीएस प्रशांत कुमार की नियुक्ति के बाद लगातार चौथी बार यूपी में कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति हुई है। प्रशांत कुमार 1990 बैच के IPS अफसर हैं और बिहार के रहने वाले हैं। वह अब तक 300 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। यूपी में खूंखार संजीव जीवा, कग्गा, मुकीम काला, सुशील मूंछ, अनिल दुजाना, सुंदर भाटी, विक्की त्यागी, साबिर गैंग का आतंक था। आईपीएस प्रशांत ने टीम के साथ मिलकर इन गैंग के कई अपराधियों का सफाया किया। बता दें कि उन्हें बहादुरी और उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें तीन बार पुलिस मेडल मिल चुका है. इसके अलावा साल 2020 और 2021 में वीरता पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. वहीं 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. प्रशांत कुमार का जन्म बिहार के सिवान में हुआ था. आईपीएस में शामिल होने से पहले प्रशांत कुमार ने एमबीए, एमएससी औक एमफिल की डिग्री पूरी की थी. आईपीएस के लिए चुने जाने के बाद प्रशांत कुमार को तमिलनाडु कैडर मिला था. लेकिन 1994 में वह यूपी कैडर में चले गए थे. आईपीएस प्रशांत कुमार लोगों के बीच सिंघम के नाम से मशहूर हैं. प्रशांत कुमार वर्तमान में यूपी पुलिस के एडीजी के पद पर कार्यरत थे.
#DGPPrashantKumar#PrashantKumar#UPNews#UPPolice,







