पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए आतंकी हमले में करीब 15 लोगों की मौत
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए आतंकी हमले में दो नागरिकों सहित करीब 15 लोगों की मौत हो गयी हैं पाकिस्तान सेना की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस एजेंसी (आईएसपीआर) ने कहा कि आतंकवादियों ने बलूचिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत में माच और कोलपुर परिसरों पर हमला किया। आईएसपीआर ने कहा, आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बलों को तुरंत तैनात कर दिया गया है। प्रमुख बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। आत्मघाती हमले में हुआ ये धमाका सिबी शहर में जिन्ना रोड पर उस समय हुआ जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के ‘नेशनल असेंबली’ उम्मीदवार की एक चुनावी रैली वहां से गुजर रही थी.
#PakistanNews#WorldNews,







