आरसीबी का 16 साल से ट्रॉफी जीतने का सूखा ख़त्म, स्मृति मंधाना की टीम ने रचा इतिहास
(स्पोर्ट्स डेस्क) : महिला आरसीबी टीम ने फ्रेंचाइजी के 16 साल के ट्रॉफी जीतने के सूखे को खत्म कर इतिहास रच दिया हैं । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 113 रन बनाए थे। आरसीबी ने 19.3 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली । बैंगलोर की पुरुष टीम ने कभी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन महिला टीम डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन में ही विजेता बनकर उभरी।
यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन उनकी टीम इस मौके को भुना नहीं पाई और केवल 113 रन के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई. शानदार शुरुआत होने के बावजूद दिल्ली की टीम अपने आत्मविश्वास का शिकार हो गई. दूसरी तरफ आरसीबी ने दबाव में शानदार अंदाज में लड़ाई लड़ी. इस सीजन टेबल टॉपर रही दिल्ली की टीम आते ही आरसीबी पर हावी हो गई. पॉवर प्ले तक दिल्ली ने बिना विकेट खोए 64 रन बना लिए थे. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ 44 रन की पारी खेली. दिल्ली ने शुरुआत में मुकाबले पर शिकंजा कस लिया था. लेकिन 7वें ओवर में सोफी मोलिनॉक्स ने बाजी पलट दी. ल्ली के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में भी कामयाब नहीं हो सके और पूरी टीम महज 113 रन के स्कोर पर सिमट गई. 114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी को सोफी डिवाइन और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। इस साझेदारी को शिखा पांडे ने डिवाइन को आउट करके तोड़ा जिन्होंने 32 रन बनाए। इसके बाद कप्तान मंधाना ने पारी संभाली, लेकिन उन्हें मिन्नू मणि ने 31 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। फिर एलिस पैरी और ऋचा घोष ने आखिरी ओवर में टीम को जीत दिलाई।
#BCCI#RCB#DCvsRCBFinal#WPL2024Final#WPL2024#WPLFinal#DCvsRCB,







