एल्विश यादव ने सांपों का जहर मंगवाने की बात कबूली- सूत्र
(बॉलीवुड डेस्क): नोएडा पुलिस ने रविवार को एल्विश यादव को पूछताछ करने के लिए बुलाया था। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बिग बॉस विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। नोएडा पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एल्विश यादव ने कबूल किया है कि वो पार्टी में सांप और सांपों का जहर मंगवाता था। एल्विश यादव ने पूछताछ में कबूला है कि वो गिरफ्तार आरोपियों राहुल समेत सभी से अलग-अलग रेव पार्टियों में मिल चुका था, पुलिस जांच में एल्विश यादव ने स्वीकार किया है कि कुछ लोगों के संपर्क में था। नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर 29 NDPS एक्ट लगाया है। ये एक्ट तब लगाया जाता है, जब कोई ड्रग्स से जुड़ी साजिश में शामिल हो, जैसे ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के मामले। इस एक्ट में आसानी से जमानत नहीं मिलती है। नोएडा की एक रेव पार्टी में सांपों के जहर देने के मामले में नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव से रविवार को पूछताछ की थी और उसके बाद गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद एल्विश को सूरजपुर अदालत में पेश किया गया था, जहां उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
#Bollywoodnews#Entertainmentnews##biggbosswinnerelvishYadav#elvishYadav,







