लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सीएम योगी से मिले ओपी राजभर
लखनऊ,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सीएम योगी से ओपी राजभर ने मुलाकात की हैं, लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान होने के बाद नेताओं ने अपने हाईकमान और मुख्मयंत्री से मिलने की दौड़ और तेज कर दी है. राजभर ने कहा है कि उन्होंने सीएम से अपने विभाग और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. राजभर ने सोशळ मीडिया साइट एक्स पर लिखा- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री @myogiadityanath से उनके लखनऊ स्थित आवास पर भेंट कर आशिर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री से लोकसभा चुनाव की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की एवं पंचायती राज विभाग /अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यों की चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया.
#myogiadityanath#UPPolitics#ChiefMinisterYogiAdityanath#OmPrakashRajbhar#UPNews#UPLokSabhaElections2024#LokSabhaElections2024,







