दिल्ली /खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया हैं, रिमांड के दौरान केजरीवाल को रोजाना आधे घंटे उनकी पत्नी और निजी सचिव से मिलने की अनुमति होगी। दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अदालत ने शुक्रवार को 28 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया। ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीती रात उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. प्रवर्तन निदेशालय  की टीम गुरुवार शाम 7 बजे केजरीवाल के घर 10वां समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची थी. दो घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने केजरीवाल को रात करीब 9 बजे गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवार को पेश किया. कोर्ट में सबसे पहले ईडी की ओर से दलील दी गई और 10 दिनों के रिमांड की मांग की गई. इसके बाद केजरीवाल की ओर से तीन वकीलों ने अपनी दलील पेश की. सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने कुछ देर के लिए फैसले को सुरक्षित रख लिया था. इसके बाद शाम को कोर्ट ने केजरीवाल को झटका देते हुए 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया. ईडी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार की आबकारी नीति तैयार करने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार और धनशोधन हुआ है. एजेंसी ने दावा किया कि केजरीवाल ने दिल्ली का मुख्यमंत्री होने का लाभ उठाते हुए धन शोधन में आम आदमी पार्टी  का सहयोग किया. केजरीवाल रिश्वत की मांग कर कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के में शामिल थे.

#ArvindKejriwalRemand#KejriwalNews#ArvindKejriwalEDArrest#ArvindKejriwalArrest#ArvindKejriwalNews##ArvindKejriwal,