अयोध्या पहुंचीं उर्वशी रौतेला, रामलला के किये दर्शन
(बॉलीवुड डेस्क): बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपनी आगामी फिल्म को लेकर खासा सुर्खियों में हैं। वह 'जेएनयू' पर बनने वाली फिल्म 'जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' में नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज को ज्यादा दिनों का वक्त नहीं बचा है। ऐसे में एक्ट्रेस ने इसका प्रमोशन शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत उन्होंने भगवान राम का आशीर्वाद लेकर की। उर्वशी रौतेला ने अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन किए। वह यहां अपनी पूरी टीम के साथ नजर आईं। इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर भगवान का आशीर्वाद लिया। उन्होंने माथे पर तिलक और भगवान राम के नाम की चुनरी ओढ़े रामलला के दरबार में दर्शन किए। उर्वशी ने कई फिल्मों में अभिनय करते हुए अपनी ग्लैमरस भूमिकाओं से लोगों का दिल जीता है। राम मंदिर परिसर से उर्वशी की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें एक्ट्रेस को पीले रंग की साड़ी में देखा गया. कानों में ईयररिंग्स और खुले बालों में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थीं. उर्वशी रौतेला की फिल्म 'जेएनयू' इसी साल 5 अप्रैल को सिनेमाघरों दस्तक देगी. फिल्म में रवि किशन, रश्मि देसाई और सोनाली सेहगल भी दिखाई देंगे.
#JahangirNationalUniversity#JNU#Bollywoodnews#UrvashiRautelaVisitsRamMandir#UrvashiRautela#Entertainmentnews,







