देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क)  : जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे जिले के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। ताइक्वांडो ट्रेनिंग स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए 100% परिणाम दिया। शिवान्या और रोशनी ने येलो बेल्ट जीता, जबकि अनिश पटेल, मेधांश, सीमोना बंसल और आरव नेगी ने ग्रीन बेल्ट प्राप्त किया। नेतिक, अभय चौधरी और साइस्था ने ग्रीन वन बेल्ट प्राप्त किया, जबकि आरुषि राय और कबीर ने ब्लू बेल्ट जीता। प्रानवी भट्ट, अभिनव कोटियाल और अवनिका पटेल ने ब्लू वन बेल्ट प्राप्त किया, जबकि शिवांशी चौहान, वर्दान बिष्ट और प्रिंस नेगी ने रेड बेल्ट जीता। दिव्यम कंडपाल और राही वेदवाल ने रेड वन बेल्ट प्राप्त किया।

परीक्षा में एसोसिएशन के सचिव शशिकांत शर्मा, वीरेंद्र कुमार, कोच विजय प्रसाद और अन्य उपस्थित रहे। सभी बच्चे बड़ोंवाला क्षेत्र में ताइक्वांडो ट्रेनिंग स्कूल में कोच श्री विजय प्रसाद के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

#Dehradunnews #Uttarakhandnews,