खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क)  : मंगलवार को अपने एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कहा, 'महाकुंभ अब महा कुंभ नहीं बल्कि 'मृत्यु कुंभ' में बदल गया है. ममता बनर्जी के इस बयान का विरोध शुरू हो गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेले में कथित कुप्रबंधन को लेकर केंद्र सरकार और यूपी की योगी सरकार की आलोचना की, ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी अपने राजनीतिक लाभ के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं कि भाजपा विधायक नफरत फैलाएं और समाज को बांटें. ममता बनर्जी ने कहा, 'यह मृत्यु कुंभ है..मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं। लेकिन इसके लिए कोई योजना नहीं है, कितने शव बरामद हुए हैं? अमीरों, वीआईपी लोगों के लिए एक लाख रुपये तक के शिविर पाने की व्यवस्था है। गरीबों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है। मेले में भगदड़ की स्थिति आम है, व्यवस्था करना जरूरी है। आपने क्या योजना बनाई है? ममता बनर्जी ने कहा, वीआईपी-वीवीआईपी को कोई दिक्कत नहीं हो रही है. लेकिन आम आदमी भीड़ में मर रहा है. इतना बड़ा आयोजन, इतने लोगों की जान चली गई. फिर भी लोग प्रचार में लगे हैं. 

#MahakumbhNews #Mahakumbh #Mahakumbh2025 #MamataBanerjee #WestBengal,