शिवसेना उत्तराखंड ने छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : रविवार को शिवसेना उत्तराखंड की मासिक बैठक के बाद कार्यवाहक राज्य प्रमुख कुलभूषण राणा के नेतृत्व में सभी शिव सैनिको ने पटेल नगर थाने में जाकर कारगी चौक के पास नामी बैकरी के कर्मचारियों के द्वारा छात्राओं के साथ छेड़खानी और जबरन बेकरी के अंदर ले जाने के मामले में संज्ञान लिया।

आरोप है कि इसमें तीन युवक शामिल हैं तीनों युवक पहले भी यह शर्मनाक हरकत कर चुके है। लेकिन, तब उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। इसके बाद उन्होंने फिर से लड़कियों को रोका और बेकरी के अंदर ले जाने की कोशिश की। वहीं, बच्चियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसमें से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि तीसरा युवक फरार था उसकी गिरफ्तारी के लिए ओर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग शिव सेना उत्तराखंड ने पुलिस प्रशासन से की ओर पुलिस प्रशासन ने भी सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया |
मुख्य रूप से प्रदेश संगठन सचिव मुकेश कुमार रावत प्रदेश सचिव कृष्णा गुप्ता महानगर प्रमुख कमल शर्मा जिला उप प्रमुख साहब सिंह भंडारी जिला उप प्रमुख वैभव सिंह जिला महासचिव नितिन रावत जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र राघव जिला संगठन सचिव सिद्धपेश राणा जिला सचिव सूरज सिंह रावत जिला सचिव महिपाल सिंह बिष्ट जिला सचिव अजय बहुगुणा जिला प्रवक्ता बिजेंदर तोपवाल सोशल मीडिया प्रभारी शिव सिंह नेगी वार्ड 58 प्रमुख मोहित मिश्रा निखिल पाल आदि शिव सैनिक उपस्थित रहे।
#shivsena #Dehradunnews #Uttarakhandnews,







